आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान के बाद आज भाजपा ने उनपर जबरदस्त हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने योगी सरकार पर लगाए गए आरोप को अवसाद का परिणाम बताया है।
प्रदेश प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए अपने एक बयान में कहा कि अखिलेश यादव सच्चाई को अब तक स्वीकार नहीं कर पा रहे है, उन्हें अवसाद से बाहर आना चाहिए। लोकसभा में मिली पराजय से यदि सपा ने सबक सीखा होता तो विधानसभा चुनाव में सपा की यह दुर्गति ना हुई होती।
सपा शासनकाल में जिस तरह अराजकता का बोलबाला था, पत्रकारों पर पूरे देश में सर्वाधिक हमले यूपी में ही हुए। पत्रकारों को जलाकर मार डाला गया और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आरोपी सपा नेताओं व अपराधियों के संरक्षण में लगे रहे।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज अखिलेश यादव कर्नाटक की हत्या पर आंसू बहाकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। सपा को जिसका साथ पंसद है उसी कांग्रेस की कर्नाटक में सरकार है। अखिलेश अपने साथियों पर दबाव बनाएं कि वो हत्याकांड का खुलासा करें। अखिलेश यादव के बयान स्तरहीन है, हताशा और अवसाद से घिरे हुए है।
राकेश त्रिपाठी ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और योगी आदित्यनाथ की सक्रियता ने अखिलेश यादव की घबराहट को बढ़ा दिया है। जीएसटी और नोटबंदी जैसे आर्थिक सुधार के बड़े कदमों को नकार कर अखिलेश अपने नकारे जाने के कारणों से और दूर जा रहे है।
यह भी पढ़ें- गौरी लंकेश की हत्या पर बोले रविशंकर राजनीत न करें राहुल गांधी