गौरी लंकेश की हत्‍या पर बोले रविशंकर राजनीत न करें राहुल गांधी

राफेल विमान
रविशंकर प्रसाद। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

बेबाक और निडर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या के बाद से लगातार भाजपा सरकार सवालों के कटघरे में हैं। वहीं दूसरी ओर आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्‍ली में प्रसवार्ता कर न सिर्फ गौरी लंकेश की मौत पर अफसोस जताया बल्कि कांग्रेस उपध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। इस मामले में लगातार भाजपा सरकार को निशाना बनाने वाले राहुल गांधी को रविशंकर ने पत्रकार की हत्‍या पर राजनीत नहीं करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- NDTV के प्रणय राय व उनकी पत्‍नी के ठिकानों पर CBI की रेड, सोशल मीडिया पर आरोपों की बाढ़

साथ ही रविशंकर ने कहा कि राज्य सरकार ने गौरी लंकेश को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी। गौरी की हत्या पर कर्नाटक सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। साथ ही यह भी बोले कि देश के कई राज्यों में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता है, लेकिन उसकी चर्चा नहीं की जाती।

यह भी पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या पर राहुल ने जताया शोक, मोदी-आरएसएस पर भी बोला हमला

वहीं दूसरी ओर राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने गौरी की हत्‍या पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमला हमारे देश के लिए खतरनाक है। इस केस की जांच होनी चाहिए। इसमे जो भी दोषी हो उनकों सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के गृहमंत्री के साथ गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआइटी की टीम के साथ बैठक की

मालूम हो कि गौरी लंकेश की हत्‍या को लेकर सोनिया गांधी-राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्षी भाजपा सरकार को निशाने पर लिए हुए है। राहुल गांधी ने कहा था कि सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा सच को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें- पत्रकार की हत्‍या के मामले में कोर्ट ने नार्को टेस्‍ट के लिए मांगा शहाबुद्दीन से जवाब