आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। साथ ही लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस दौरान योगी ने कहा कि यूपी में बार-बार अभ्यार्थियों को विवरण नहीं देना होगा ओटीआर की व्यवस्था शुरू हुई है। जल्द ही यूपी में शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाएगा। वहीं प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन भी इसी नए आयोग से किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि टीईटी समय पर हो।
साथ ही कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भी शिक्षकों के चयन किया जा रहा है। उच्च/माध्यमिक शिक्षा स्तर की अल्पसंख्यक संस्थाओं के लिए प्रबंध बोर्ड, तकनीकी संस्थाओं के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नेंस/बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के माध्यम से चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है। व्यावहारिक सुधारों के क्रम में, भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षक चयन के लिए एकीकृत आयोग का गठन किया जाना उचित होगा।
इस दौरान योगी ने कहा कि प्रदेश में 60 से 70 और 80 वर्ष या और अधिक पुराने बहुत से माध्यमिक विद्यालय हैं। शैक्षिक माहौल को समृद्ध करने में इन संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही है। इन पर फोकस करें। साथ ही संस्कृत विद्यालय का राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता उन्नयन किया जाएगा। संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही तैयार की जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ हो रही एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी। https://otr.pariksha.nic.in/ के माध्यम से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा।
आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन व अद्यतन करने की सुविधा 24×7 उपलब्ध होगी। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था के आयोग बधाई का पात्र है। नई व्यवस्था ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी। साथ ही, सरकारी नौकरी की भिन्न-भिन्न अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी।
यह भी पढ़ें- स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कर CM योगी ने कहा, तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा यूपी
ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो व हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी। इससे निश्चित ही अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी। अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है, जिसके माध्यम से आवेदक को अपनी प्रोफाइल बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है।