आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुलेट ट्रेन का समर्थन करने के साथ ही भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन दिल्ली से कोलकाता तक चलाई जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री और जापान के पीएम के साथ नदी के किनारे बैठे एक फोटो का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि कितनी अच्छी तस्वीर है। गोमती का किनारा साबरमती से ज्यादा अच्छा है। कितना अच्छा होता आप रिवर फ्रंट की जांच करते रहते, लेकिन काम चलता रहता तो नदी बची रहती और इतनी बदहाल स्थिति में न होती।
अपनी उपलब्धि के बारे में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि मेट्रो मेरी देन है। मैंने पहले ही कहा था कि ऐसे बजट से यूपी का विकास रुकेगा। अब यह साबित होने लगा है। उन्होंने कहा कि विकास की केवल बात ही है। सड़कों पर गड्ढा भरने के बजाय गोबर भर रहा है। अब तो आगरा एक्सप्रेस वे पर भी सांड लड़ने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- लालू की रैली में पहुंचे अखिलेश, ममता, गुलाम नबी, शरद, जाने किसने क्या कहा
सपा कार्यालय में एक किताब के विमोचन के मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सीएम पूरे फॉम में दिखे। वंशवाद संबंधी बयान को लेकर वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में थे। अखिलेश ने कहा कि अमेरिका के दो पूर्व राष्ट्रपतियों समेत ऐसे कई उदाहरण हैं जब एक ही परिवार के लोग किसी क्षेत्र में आगे बढ़े हैं।
वहीं वंशवाद की टिप्पणी पर सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि,‘राहुल जी हमारे साथी हैं, हमारे दोस्त हैं। हालांकि उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में कहा होगा। अगर उनसे अमेरिका की राजनीति के बारे में पूछा जाता तो शायद वह भी बता सकते थे कि अमेरिका में भी एक राष्ट्रपति थे जिनके बेटे राष्ट्रपति बने।
यह भी पढ़ें- अखिलेश के साथ वाले पोस्टर की मायावती ने बताई पूरी सच्चाई, आप भी जान लें
कांग्रेस और सपा के उत्तर प्रदेश के आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में अलग-अलग ताल ठोंकने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘ठीक है, हमारी दोस्ती रहेगी। आप पीछे से देखोगे तो उससे क्या….. हमारी दोस्ती तो रहेगी।’
इसके अलावा ऋणमोचन योजना को लेकर अखिलेश यादव के निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे। योगी पर तंज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत के लिए किसानों का इंतजार अभी बाकी है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
वह यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जो कर्जमाफी कर रही है उससे किसानों की परेशानी दूर नहीं हुई है। सरकार कर्जमाफी के तौर पर दी जा रही रकम से ज्यादा धन तो उसके वितरण सम्बन्धी आयोजनों पर खर्च कर रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के जनेश्वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा