आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण की तरफ बढ़ रही। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ मेयर की भाजपा प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं नामांकन के दौरान सुषमा खरकवाल का काफिला बड़ी धूमधाम से भाजपा कार्यालय से निकला। सुषमा खरकवाल के साथ दो प्रस्तावक भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम के साथ ही आशुतोष टंडन समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। आज नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण भारी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं भाजपा महापौर की तरह ही सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा, बसपा की शाहीन बानो और निर्दलीय प्रत्याशी आशा मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा, महापौर पद के लिए सुभासपा की अलका पांडेय, लोक दल की मधु सेन, संयुक्त जनादेश पार्टी की मिथलेश सिंह ने भी नामांकन भरा।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट, लखनऊ से सुषमा खरकवाल को दिया टिकट
निकाय चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ समेत 37 जिलों में नामांकन का आज आखिरी दिन है। ऐसे से सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 अप्रैल को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आवंटित किए जाएंगे। चार मई को मतदान होगा।