आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। दो दिन से दस लाख रुपए के जेवर के साथ लापता चल रहे राजधानी के सराफा की आज दोपहर उन्नाव जिले के अजगैन इलाके में लाश मिली है। बदमाशों ने सराफा के आभूषण लूटने के बाद उनकी हत्या कर शव को बक्शे में भर मतुर्जा नगर नहर में फेंका था। सूचना पाकर अजगैन कोतवाली के अलावा कृष्णानगर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
इंस्पेक्टर अजगैन के अनुसार मुतुर्जा नगर नहर में लोगों ने लोहे का बक्सा पड़ा देख दोपहर में इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्सा खुलवाया तो अंदर कुलदीप सिंह की लाश थी। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
यह भी पढ़ें- HDFC के गेट पर असलहे से आतंकित कर बदमाश ने लूट लिए 10.20 लाख
लाश की स्थिति देखकर समझा जा रहा है कि लुटेरों ने उनकी हत्या दो दिन पहले ही किसी भारी चीज से सिर पर वारकर करने के बाद लाश को नहर में फेंक दिया होगा। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कुलदीप सिंह की हत्या कब और कैसे की गई।वहीं उनके पास से मोबाइल पर्स व गहने आदि गायब थे।
रविवार को लखनऊ-उन्नाव के बॉर्डर के पास मिली थी आखिरी लोकेशन
सीओ कृष्णानगर ने बताया कि परिजनों से सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस कुलदीप सिंह की तलाश कर रही थी। मोबाइल बंद होने से पहले उनकी आखिरी लोकेशन राजधानी व उन्नाव जिले की सीमा पर रमाडा के पास बंथरा में मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि सराफा के साथ लूट और हत्या के पीछे व्यापारी के ही किसी जानने वाले का हाथ है।
पुलिस के अनुसार कुलदीप सिंह पहले भी कई बार गहने लेकर उन्नाव सप्लाई देने जा चुके थे। इसी दौरान किसी बदमाश ने उन्हें चिन्हित कर लिया होगा। हालांकि पुलिस राजधानी से ही बदमाशों के कुलदीप के पीछे लगने के एंगल पर भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- हत्या के बाद जंगल में मिली युवती की लाश, कटा था पंजा, तन से गायब थे कपड़े
बताते चले कि कृष्णानगर के अंबेडकर निवासी सराफा कुलदीप सिंह रविवार की सुबह दस बजे दस लाख रुपए के जेवर लेकर अकेले ही उन्नाव जिले के नवाबगंज के एक व्यापारी को देने निकले थे, लेकिन रात तक वह वहां नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।
काफी प्रयासों के बाद भी उनका कुलदीप सिंह से मोबाइल पर संपर्क हो पाया और न ही उनका कोई पता चला तो बेटे जसप्रीत सिंह ने सोमवार को अनहोनी की आशंका पर कृष्णानगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस इसकी जानकारी उन्नाव पुलिस को देने के साथ ही अपने स्तर से भी सराफा का पता लगाने की कोशिश कर रही थी।
यह भी पढ़ें- राजधानी की भीड़ भरी मार्केट में दिनदहाड़े होटल मालिक की गोली मारकर हत्या