आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञान बिल्डिंग में आग लग गई। इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं। इमारत में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। छात्रों ने खिड़कियों से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। इस दौरान चार छात्र घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम व 11 गाड़ियों ने आग बुझाना और छात्रों का रेस्क्यू करना शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर 12 बजे आग लगी। इमारत में आग लगने के बाद छात्र जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक-लटक कर कूदने लगे। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बिल्डिंग में फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। कुछ छात्र रस्सी के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरने लगे। इस दौरान कोचिंग सेंटर के चार छात्र घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल में आए सैनिक व सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों में जमकर मारपीट, कई घायल
कुछ छात्रों ने बताया कि जब क्लास रूम में वह पढ़ रहे थे, तभी आग लग गई। क्लास रूम में धुआं फैलता देख उन लोगों ने खिड़की खोल दी। इस दौरान नीचे मौजूद लोगों ने किसी तरह रस्सी और तार फेंका, जिसको पकड़कर वह लोग नीचे उतरे।
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमें मुखर्जी नगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थी। सभी छात्रों को बचा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। आग ज्यादा गंभीर नहीं थी। हमारी गाड़ियां पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरने की कोशिश की, इसलिए उन्हें चोटें आई हैं।