आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में पिछले कई दिनों से बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब मंगलवार को यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कुछ दिन पहले भी पीसीएस अधिकारियों का योगी सरकार ने ट्रांसफर किया था।
इस ट्रांसफर में लखनऊ सदर के एसडीएम पीसीएस अधिकारी नवीन चन्द्र को उन्नाव एसडीएम की कमान सौंपी गई है, जबकि वाराणसी की एसडीएम रहीं मीनाक्षी पांडे को लखनऊ भेजा गया है।
इनका हुआ तबादला-
पीसीएस अधिकारी राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए।
पीसीएस अधिकारी रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए।
पीसीएस पवन कुमार एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी तबादला हुआ।
पीसीएस नवीन चन्द्र एसडीएम सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनाये गए।
पीसीएस अधिकारी निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरैया बनाए गए।
पीसीएस अजय कुमार पांडेय एसडीएम वाराणसी से यूपीईआइडीए भेजे गए।
पीसीएस प्रज्ञा पांडेय एसडीएम लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनीं।
पीसीएस सतीश चंद्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ बने।
पीसीएस रवि प्रताप सिंह एसडीएम ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर तबादला।
पीसीएस मीनाक्षी पांडे एसडीएम वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनीं।
पीसीएस अधिकारी लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनाई गईं।
यह भी पढ़ें- यूपी में आठ IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
पीसीएस मनोज कुमार सिंह एसडीएम औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए।
पीसीएस सचिन कुमार वर्मा एसडीएम बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ बने।
पीसीएस अनिल यादव एसडीएम ललितपुर से एसडीएम कुशीनगर बने।
पीसीएस संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम शाहजहांपुर बनाये गए।