फिर बढ़ा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

आरयू वेब टीम। तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच मंगलवार को व्यापार करने वाले देश के करोड़ों लोगों को अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी। दरअसल 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। सिलेंडर पर सात रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ी हुई कीमत के बाद अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर जिनका रिटेल प्राइस 1773 रुपये था वो अब बढ़कर 1780 रुपये हो गया है। फिलहाल, घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं, लेकिन एक जुलाई 2023 को इनमें कोई बदलाव नहीं किया गय था। अब तीन दिन बाद आज मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले कंपनियों ने लगातार तीन बार दाम में कटौती की थी और अब कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतें बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें- अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, अब किया प्रति लीटर तीन रुपये महंगा

वहीं ताजा बढ़ोत्तरी के बाद अब दिल्ली के अलावा कोलकाता में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1875.50 रुपये से बढ़कर बढ़कर 1882.50 रुपये हो गया है। इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपये से बढ़कर 1732 रुपये कर दी गई है। चेन्नई की बात करें तो यहां पर जो कॉमर्शियल सिलेंडर अब तक 1937 रुपये में मिल रहा था, वो अब 1944 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- कल से और पड़ेगी महंगाई की मार, बदलेंगे ये नियम