आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, इसमें दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि सेना के सतर्क जवानों ने आज सुबह घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया, इसके बाद नियंत्रण रेखा के बहादुर सेक्टर में सेना और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।
सेना ने कहा, 17 जुलाई की रात को पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को खत्म कर दिया गया। दो घुसपैठियों को मार गिराया गया है। तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि यह एक खुफिया ऑपरेशन था जिसे सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों के मददगारों पर एक्शन हुआ है। कश्मीर यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी व एक कांस्टेबल समेत तीन लोग बर्खास्त किए गए हैं। इन पर आइएसआइ के लिए भी काम करने का आरोप है। सरकार ने संविधान की धारा 311 (2) (सी) के तहत इन तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। जांच में पाया गया कि ‘वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तथा आतंकवादी संगठनों की तरफ से काम कर रहे थे। इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।