मोदी सरकार ने संसद में बताया, जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा राज्य का दर्जा

जम्मू-कश्मीर
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर राज्यसभा में अहम जानकारी दी। दरअसल विपक्षी दलों द्वारा सवाल पूछने पर कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिलेगा इस पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल होने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा।

नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि सही समय आने पर इसका फैसला लिया जाएगा। उन्होंने शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही। इसके अलावा सांसद सस्मित पात्रा की ओर से घाटी में आतंकवाद को लेकर पूछे गए सवाल को लेकल भी गृह राज्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 2019 के मुकाबले 2020 में 59 फीसदी तक कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा बीते साल के मुकाबले जून 2021 तक आतंकवाद की घटनाएं 31 फीसदी तक कम रही हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, पांच किलो IED बरामद

केंद्रीय मंत्री राय ने एक अन्य सवाल के जवाब में राज्यसभा को यह भी बताया कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। इसके लिए वह सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं। आतंकी संगठनों की चुनौतियों से निपटने के लिए घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा बल, उन लोगों पर सतत निगाह रखे हुए हैं, जो आतंकी गुटों को मदद प्रदान करते हैं।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था। जिसके बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की बैठक के बाद बोले उमर अब्दुल्ला, 370 की बहाली के लिए जारी रहेगा संघर्ष