बोले अखिलेश, “भाजपा सरकार में नहीं है जनता के जान की कोई कीमत, यूपी में बद से बदतर होती जा रहीं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं”

जान की कोई कीमत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव  ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर बुधवार को हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार में जनता की जान कीमत कोई कीमत नहीं है, जबकि सरकार के निकम्मेपन की वजह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है।

अपने एक बयान में पूर्व सीएम ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कोई आंकड़ा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बतौर रक्षा कवच प्रचारित टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है। टीके की कमी से कई टीकाकरण केंद्र हैं और तमाम केंद्रों से लोग मायूस लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अखिलेश का आरोप, प्रशासन की मदद से गुंडागर्दी कर भाजपा ने जीता जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

हमला जारी रखते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमराई हुई है। एम्बूलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, मरीजों की जान खतरे में है। मुख्यमंत्री जी की टीम-इलेवन और टीम-नाइन लापता है। जनता की जिंदगी भगवान भरोसे चल रही है।

सरकार की तानाशाही से कर्मचारी वर्ग बुरी तरह असंतुष्ट

इतना ही नहीं भाजपा सरकार की तानाशाही से कर्मचारी वर्ग बुरी तरह असंतुष्ट है। समाजवादी सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल लाने-ले जाने के लिए 108 और 102 एम्बूलेंस सेवा शुरू की थी। भाजपा सरकार ने पहले तो बदले की भावना से एम्बूलेंस सेवा से समाजवादी शब्द हटाया फिर उसकी व्यवस्था को भी बिगाड़ना शुरू कर दिया। सरकारी कृपा से एम्बूलेंस सेवा को संचालित करने वाली पहली एजेंसी से छीनकर अब इसका संचालन कार्य दूसरी एजेंसी को सौंप दिया गया है जो अपनी मनमानी शर्तों पर इस सेवा को चलाना चाहती है।