पुंछ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया मुठभेड़ में ढेर

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में पुंछ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों को छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑप्रेशन चलाया। आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस इस ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान व अन्य बलों के सैनिक शामिल थे।

भारतीय सेना के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पहली मुठभेड़ सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसके बाद निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए। मंगलवार तड़के फिर से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें चारों आतंकी मारे गए। ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सभी आतंकी विदेशी हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर

मालूम हो कि भारतीय सेना के जवान लगातार आतंकियों और घुसपैठियों पर नजर बनाए हुए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल ही यानी की सोमवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संयुक्त अभियान में बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर