यूपी में पांच IAS अफसरों का तबादला, आशीष गोयल को मिली पावर कारपोरेशन की कमान

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार को पांच सीनियर आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसी कड़ी में आशीष गोयल को यूपी पावर कारपोरेशन की कमान सौंपी गयी है, जबकि यहां काफी समय से तैनात रहे एम. देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आशीष गोयल 1995 बैच के आइएएस अफसर है और वह इससे पहले वह केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात थे। पावर कारपोरेशन अध्‍यक्ष बनाए गए आशीष गोयल को  एम देवराज के पास रहे यूपी जल विद्युत निगम, राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम अध्‍यक्ष का भी चार्ज मिला है।

यह भी पढ़ें- यूपी में लगातार बिजली कटौती पर सीएम योगी सख्‍त, अफसरों को दिए 24 घंटे सप्‍लाई के निर्देश, DM खुद करें मॉनिटरिंग

साथ ही आज प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर को आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स व एनआरआइ नरेंद्र भूषण को प्रतीक्षारत किया गया है।

इसके अलावा अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा कल्पना अवस्थी को महानिदेशक यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- सेवानिवृत्‍त IAS अरविंद कुमार बने यूपी विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष