राजस्थान में बोले PM मोदी, किसान का परिश्रम मिट्टी से निकाल देता है सोना, बीज से बाजार तक हमने किया नई व्यवस्थाओं का निर्माण

राजस्थान में परियोजना
कार्यक्रम में बोलते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। किसान का परिश्रम मिट्टी से भी सोना निकाल देता है, इसलिए हमारी सरकार किसान के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आजादी के कई दशक बाद देश में ऐसी सरकार आई है जो किसान का दुख दर्द समझती है। बीते नौ वर्ष में भारत सरकार की ओर से लगातार किसान के हित में फैसले लिए गए हैं। हमने बीज से बाजार तक किसानों के लिए नई व्यवस्थाओं का निर्माण किया है।

उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। इस दौरान पीएम ने देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भी जारी किया। मोदी ने कहा कि आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं।

वहीं पीएम ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कुछ समय से बीमार चल रहे हैं, उनके पैरों में कुछ तकलीफ है। आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

पीएम ने कहा कि आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज 1.5 हजार से अधिक एपीओ के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है।

इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग शहरों को नए मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल का उपहार भी मिला है। मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को और खासकर किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में लगातार किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान की आज की 14वीं किश्त को जोड़ दें तो अब तक दो लाख 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे गए हैं। इन पैसों ने छोटे-छोटे अनेक खर्च निपटाने में किसानों की बहुत मदद की है। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने कहा, PMO ने हटा दिया मेरा भाषण इसलिए मोदी जी नहीं कर पाउंगा आपका स्वागत, रखी ये मांग

इतना ही नहीं हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है, इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। आज भारत में यूरिया की जो बोरी हम किसानों को 266 रुपये में देते हैं उतनी ही यूरिया हमारे पड़ोस में पाकिस्तान के किसानों को 800 रुपये में मिलता है, बांग्लादेश के किसानों को 720 रुपये में मिलता है, चीन में 2,100 रुपये में और अमेरिका में 3,000 रुपये से अधिक में मिलता है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का विरोधियों पर तंज, विपक्ष ने हमेशा विपक्ष में रहने का बना लिया मन, ईस्ट इंडिया कंपनी व इंडियन मुजाहिद्दीन से भी की विपक्षी अलायंस की तुलना