आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के चलते आए दिन दुर्घटनाओें में लोगों के जान गंवाने की खबरें सामने आ रहीं हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए एक सलाह दी है। सांड़ के चलते होनी वाली दुर्घटनाओं को लेकर अखिलेश ने शनिवार को कहा है कि अब यूपी में सांड़ रक्षा पुलिस भी होनी चाहिए।
यूपी के पूर्व सीएम ने रसड़ा क्षेत्र में हुई एक घटना को लेकर ट्विट किया है। अखिलेश ने समाचार की पेपर कटिंग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज भी कसा है। अखिलेश ने कहा कि आज का “सांड़ समाचार’: सांड़ से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान”। उन्होंने आगे कहा कि “आज का ‘सांड विचार’: उत्तर प्रदेश में अब एक सांड़ रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए”।
यह भी पढ़ें- छुट्टा गोवंश पर 125 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, शासनादेश जारी
दरअसल रसड़ा क्षेत्र के संवरा गांव में शुक्रवार को एक किसान सांड़ से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था। इस दौरान गुस्साया सांड़ भी करीब दो घंटे तक नीचे उसके इंतजार में खड़ा रहा। इस बीच लोगों ने गुस्सैल सांड़ व बेबस किसान का वीडिया बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांड़ से जा रही जनता की जान, बेफिक्र हुक्मरान
वहीं यूपी में शुक्रवार को सांड़ के चलते हुई दो लोगों की मौत का मामला सामने आने पर आज समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है। सपा की ओर से कहा गया है कि सांड़ से जनता जान गंवा रही, लेकिन हुक्मरान को फिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में फिल्म “सांड़ की आंख” हुई टैक्स फ्री, 12 अन्य प्रस्ताव भी पास
सपा ने दो घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि अलीगंज में सांड़ ने किसान को पटक कर उतारा मौत के घाट। वहीं फतेहाबाद में बाइक से घर जा रहे युवक की सांड़ के टक्कर से मौत हो गयी। सपा ने आज दावा किया कि आवारा पशुओं की समस्या का समाधान कर पाने में भाजपा सरकार फेल है। साथ ही सपा ने मांग की है कि सांड़ के चलते जान गंवाने वाले बेकसूरों के परिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मुआवजा दें।