आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नियुक्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का गुस्सा एक बार फिर जिम्मेदारों पर फूटा है। यूपी के जूनियर हाईस्कूल (एडेड) की भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर अफसरों तक पर मामले पर चुप्पी साधने के आरोप लगाया। लापरवाही और अंदेखी से परेशान अभ्यर्थियों ने आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी। प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें- लेखपाल भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर UPSSSC अभ्यर्थियों ने किया पिकअप भवन पर प्रदर्शन, लगाया अनदेखी का आरोप
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि मामला प्रदेश के 3049 जूनियर हाईस्कूल एडेड विद्यालयों से जुड़ा है। साल 2019 में प्रदेश सरकार ने स्कूलों में भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव करते हुए प्रबंध तंत्र को भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया। नई नियमावली के तहत भर्ती निकाली गई 17 अक्टूबर 2021 को परीक्षा हुई इसके बाद 15 नवंबर को रिजल्ट आया। जिसमें करीब 45 हजार अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए।
इस बीच परीक्षा परिणाम को लेकर कुछ लो कोर्ट चले गए जिसके बाद पुनः परीक्षा रिजल्ट जारी किया। कई महीनों बाद छह सितंबर 2022 को दोबारा रिजल्ट आया, जिसमें 42 हजार 257 अभ्यर्थी पास हुए पर अभी तक एक भी अभ्यर्थी का चयन नही किया गया। तब से लगातार नियुक्ति देने की मांग की जा रही हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।
सरकार द्वारा लगातार इस विषय की अनदेखी की जा रही हैं। प्रयागराज में लगातार दस दिन तक प्रदर्शन चला पर कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। अब हम लखनऊ आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग हैं कि बेसिक शिक्षा मंत्री इस मामले में पहल करते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाए। जब तक नियुक्ति नही मिल जाती तब तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे।