आरयू ब्यूरो, वाराणसी। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को एक दुर्घटना हो गयी। ट्रॉमा सेंटर के दूसरे फ्लोर पर पॉली वार्ड के सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर मरीज से भरे वार्ड में नीचे गिर गया। जिससे डरे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी भनक स्थानीय प्रशासन को भी काफी देर के बाद हुई।
बताया जा रहा ट्रॉमा सेंटर के सेकंड फ्लोर पर स्थित पॉली वार्ड में करीब एक दर्जन से ज्यादा मरीज इलाज के लिए भर्ती थे। वार्ड के दोनों हिस्सों में दीवार से सटे बेड पर मरीज भर्ती थे। इसी वार्ड के बीच के फॉल्स सीलिंग का हिस्सा अचानक से नीचे गिर गया। अचानक फॉल्स सीलिंग का हिस्सा गिरने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
मरीज और तीमारदारों में भय का माहौल बना रहा। वहीं आनन-फानन में ट्रामा सेंटर के मेडिकल स्टाफ ने सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया । सुबह सात बजे के करीब हुई इस घटना की जानकारी एक वीडियो वायरल होने के बाद बाहर आई। बताया जा रहा है कि वार्ड में रिपेयरिंग का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें- KGMU की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी
इससे पहले साल 2021 में भी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित एमसीएच विंग की फाल्स सीलिंग गिर गई थी। जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही समय पहले उसका लोकार्पण किया था।