आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर, अलीगंज व कानपुर रोड समेत तमाम योजनाओं में सालों व दशकों से खाली पड़ी दुकानों और हॉल की लखनऊ विकास प्राधिकरण नीलामी करने जा रहा है। “जैसे है, जहां है” के फॉर्मूले पर दुकान, हॉल व स्टोर समेत करीब छह सौ संपत्तियों को ई-ऑक्सन से बेचा जाएगा। जो संपत्ति जर्जर हाल में होगी उसे खरीदने वाले को खुद ही बनवाना होगा, जबकि किसी संपत्ति पर अवैध कब्जा मिलने पर एलडीए उसे खाली कराकर आवंटी को देगा। शुक्रवार को एलडीए ने इस बारे में स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है। इच्छुक लोगों के लिए अगामी रविवार (27 अगस्त) से रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में बनी करीब छह सौ दुकानों, स्टोर व हॉल को ई-ऑक्सन के माध्यम से तीन अक्टूबर को बेचा जाएगा। ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोग अगामी 27 अगस्त से 27 सितंबर तक एलडीए की ई-ऑक्सन पोर्टल https://ldaauction.procure247.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक को आरक्षित दर से आगणित संपत्ति के दाम का दस प्रतिशत (ईएमडी) ऑनलाइन जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आवेदक प्रापर्टी की नीलामी में भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- एलडीए का एक और कारनामा आया सामने, गड्ढों में बेच डाले प्लॉट, परेशान आवंटियों ने जनता अदालत में लगाई गुहार
उपाध्यक्ष ने बताया कि जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे विस्तार स्थित जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट में बनीं दुकानों को पहली बार नीलाम किया जा रहा। वहीं, कानपुर रोड, जानकीपुरम व अलीगंज योजना की दुकानों को फ्रीज की गयी पुरानी कीमतों पर ही ई-नीलामी में लगाया जा रहा।
यह भी पढ़ें- अब 25 से 35 प्रतिशत भुगतान कर दस साल की किस्तों पर ले सकेंगे LDA के फ्लैट-दुकान, बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को भी मंजूरी
इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि दुकान, स्टोर, हॉल व कैंटीन की नीलामी अगामी तीन अक्टूबर को वेबसाइट पर पूर्वान्ह 11 बजे की जाएगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक महीने का समय मिलेगा।
25 प्रतिशत दाम पर कब्जा देगा एलडीए
संपत्तियों के कब्जे के बारे में जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि जिन आवंटियों को नीलामी में दुकान आवंटित होगी। उन्हें पंजीकरण धनराशि को मिलाकर 25 प्रतिशत धनराशि जमा करने पर हायर परचेज रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराकर दुकान का कब्जा एलडीए देगा और बकाया धनराशि आसान किस्तों में आवंटी दे सकेगा।
इन योजनाओं की संपत्तियों की होगी नीलामी
एलडीए अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर के विनय खंड, विराज खंड, विशेष खंड, बालागंज कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, कानपुर रोड योजना, प्रियदर्शिनी योजना, अलीगंज, विकासदीप कॉम्पलेक्स, बसंतकुंज, टिकैतराय योजना, जानकीपुरम विस्तार, सीजी सिटी योजना, शारदा नगर व नक्खास मार्केट में स्थित दुकानों को एलडीए नीलाम करेगा।
यह भी पढ़ें- वीसी की चेतावनी के बाद भी आवंटियों को दौड़ा रहा था एलडीए का डबल चार्ज वाला बाबू, कमिश्नर ने लगाई फटकार, प्रतिकूल प्रवृष्टि भी मिली
परेशानी से बचना है तो खरीदने से पहले लें जांच
बताते चलें कि नीलाम होने वाली छह सौ में से सैकड़ों दुकान व अन्य संपत्तियां ऐेसी है जिसका खरीददार एलडीए को सालों व कुछ का तो दशकों से ढ़ूढे नहीं मिल रहा। बड़ी संख्या में संपत्तियां जर्जर हालत में पहुंच चुकी है, जबकि कई जगाहों पर एलडीए कर्मियों की ही मिलीभगत से अवैध कब्जा कराने व किराया वसूलने की बात भी सामने आ चुकी है। ऐसे में आप भी अगर एलडीए की किसी संपत्ति को नीलामी के जरिए लेने की सोच रहें हैं तो किसी परेशानी में पड़ने से पहले मौके पर जाकर उसको एक बार जरूर जांच-परख लें।