आरयू वेब टीम।
मुंबई के एलफिन्स्टन फुट ओवर ब्रिज पर 22 लोगों की जान जाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। इस हादसे को लेकर आज महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राज ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा कि अगर रेलवे का लोकल ढांचा सही नहीं किया गया तो वह बुलेट ट्रेन भी नहीं चलने देंगे। मोदी जी बुलेट ट्रेन गुजरात में ही चलाएं।। वहीं उन्होंने कहा, दुश्मनी के लिए पाकिस्तान की क्या जरूरत जब हमारी रेलवे ही लोगों की जान लेने के लिए काफी है।
मनसे प्रमुख ने एक मार्च निकालने की जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि पांच अक्टूबर को हम चर्चगेट से वेस्टर्न रेलवे के हेडक्वॉर्टर तक मार्च निकालेंगे और इन्फ्रस्टक्चर के बारे में सवाल पूछेंगे। उसी दौरान मुंबई लोकल से जुड़े मुद्दों की लिस्ट रेलवे को दी जाएगी और इसकी समय सीमा भी बताई जाएगी।
यह भी पढ़ें- मुंबई में फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 की मौत, 35 घायल, देखें वीडियो
मनसे प्रमुख ने कहा कि रेलवे घटना होने का इंतजार कर रही थी। रेलवे स्टेशनों की हालत अच्छी नहीं है। लोगों ने इस बारे में पहले शिकायतें की थी। हमारी पार्टी के लोगों ने रेलवे को पत्र लिखा था। पिछले 10-15 सालों से एलफिंस्टन स्टेशन ब्रिज के लिए रेलवे को पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केईएम अस्पताल का दौरा किया जहां हादसे के शिकार 22 लोगों के शव रखे हुए हैं। हादसे के बाद जब एक प्रभावित व्यक्ति ने उनसे कुछ करने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ… मैं इस पर गौर करुंगा। अस्पताल परिसर में शिवसेना प्रमुख के आने के बाद से ही उनके साथ चल रहे पूर्व सरकारी कर्मचारी विक्रांत कदम उनसे आग्रह करते रहे कि ऐसा कुछ करें जिससे सुनिश्चित हो सके कि इस तरह के हादसे फिर कभी न होने पाएं।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में जय गुरुदेव के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 25 की मौत, 60 घायल