आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। योगी सरकार ने दस वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलें में चित्रकूट बाराबंकी झांसी, फतेहपुर, सुलतानपुर, बरेली को नया जिलाधिकारी मिला है। वहीं एम देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का भी पदभार मिला है, जबकि कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार को झांसी भेजा गया है। झांसी के रवींद्र कुमार-II को बरेला की डीएम बनाकर भेजा गया है।
इसके अलावा मथुरा-वृंदावन नगर निगम की नगर आयुक्त अनुनाया झा को सत्येंद्र कुमार की जगह महराजगंज के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं खाद्य विभाग की निदेशक कृतिका ज्योत्सना को सुलतानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक इंदुमती को फतेहपुर के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दो IAS व 12 पीसीएस अफसरों के तबादले
साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव आइएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथि सेन शर्मा को चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम को बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज को वर्तमान पद के साथ व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।