आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अक्टूबर का दूसरा सप्ताह लगभग खत्म होने को है, लेकिन लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे के लिए एक्टिव होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद हवा का रुख उत्तरी या उत्तर-पश्चिमी होगा। इससे न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी और वातावरण में ठंडक घुलने लगेगी।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, रामपुर व बरेली समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहा। 13-14 अक्टूबर को भी मौसम बिल्कुल साफ रहने के आसार है। साथ ही, प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश के आसार नहीं है। 15-20 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से हल्की-फुल्की बारिश हो सकती और ठंड का असर तेज हो सकता है।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 20 जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। । वहीं 16 और 17 अक्टूबर की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।