आरयू वेब टीम। क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही। 128 साल बाद ओलंपिक में एक बार फिर क्रिकेट को एंट्री मिल गई है। आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक की मुंबई में बैठक हुई। बैठक में क्रिकेट और फ्लैग फुटबॉल सहित पांच अन्य खेलों को शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी बोर्ड ने इसकी पुष्टी की है। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक आयोजकों ने इस सप्ताह कहा था कि वे इस आयोजन में क्रिकेट, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और बेसबॉल-सॉफ्टबॉल को शामिल करना चाहते हैं। अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इन प्रस्तावों को आइओसी कार्यकारी बोर्ड ने एक पैकेज के रूप में स्वीकार कर लिया है।” दरअसल कुछ साल पहले आइओसी नियमों के तहत प्रत्येक मेजबान शहर, खेलों के अपने संस्करण के लिए कई खेलों को शामिल करने का अनुरोध कर सकता है।
यह भी पढ़ें- निशानेबाजी में इंडिया को मिला एक और गोल्ड, पुरुष टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि साल 1900 में खेले गए ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। हालांकि, इसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब एक बार फिर ओलंपिक में इसका तड़का लगेगा। यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बेसबॉल को कई बार ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है। 2012 और 2016 में इसे हटा दिया गया था। वापस 2020 में फिर जोड़ा गया था।