आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन राजभवन में मां भगवती के तीसरे स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। इससे पहले दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की राज्यपाल आनंद बेन पटेल के अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और उनकी पत्नी समेत कई अन्य मंत्रियों ने आरती एवं पूजन किया। नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत राजभवन में पहुंचे राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने अपनी पत्नी नम्रता के साथ मां भगवती की आरती और पूजन करने के बाद राजभवन में गरबा किया।
नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ प्रथम नवरात्र यानी रविवार से राजभवन में शुरू हुआ था। इस मौके पर आयोजित किया जा रहा गरबा उत्सव विजयदशमी के दिन तक चलेगा। दशमी तिथि पर विसर्जन के साथ इस गरबा महोत्सव का समापन होगा।
यह भी पढ़ें- अब ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर खुद को बताया नौकर, सपा ने किया पलटवार
कार्यक्रम में डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह, दया शंकर मिश्र दयाल, अरुण कुमार सक्सेना, मनोहर लाल मन्नू, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय समेत राजभवन का समूचा स्टाफ और उनके परिजन शामिल हुए।