आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में आधा दर्जन बच्चों को चोटें आईं हैं। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिस वक्त ये हादसा हुआ बस तेज रफ्तार में थी और बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई है।
पुलिस के अनुसार स्कूल बस मामपुर बाना स्थित एक काॅलेज की है। बस बच्चों को लेकर भीखा पुरवा के पास से गुजर रही थी। यहां पर एक तीखा मोड़ है। बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस एक तरफ पलट गई। हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने वाहन चालक द्वारा की गई इस लापरवाही को लेकर हंगामा भी किया।
नाराज परिजनों ने विरोध जताते हुए बस चालक व स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीकेटी थाना प्रभारी हाशिम रिजवी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। मौके पर हर हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी देख DM ने बदला सभी स्कूलों का समय, आदेश जारी
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे छात्रों के परिजनों ने हंगामा किया। लोगों का कहना था कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है। ऐसे में ओवर स्पीड बस चला रहे चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। हम स्कूल के विश्वास पर बच्चों को छोड़ते हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही से स्कूल पर से हमारा विश्वास घटा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक हमें घटना के संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली है।