अखिलेश का योगी सरकार से सवाल, छुट्टा पशुओं की वजह से कितने लोगों की गयी जान, कितना दिया मुआवजा

छुट्टा पशुओं ने ली जान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जानलेवा आवारा पशुओं को लेकर सोमवार को एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। आज सपा सुप्रीमो ने पूछा है कि योगी सरकार में अवारा पशुओं की वजह से कितने लोगों की जान गयी है और कितने घायल हुए हैं।

अखिलेश यादव ने अवारा जानवारों के चलते होने वाली बेकसूरों की मौत से जुड़ी एक खबर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आज योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश ने कहा “छुट्टा पशुओं के लिए भाजपा सरकार स्पष्टीकरण दे। भाजपा शासन में कितने लोग छुट्टा पशुओं की वजह से मारे गये या घायल हुए। छुट्टा पशुओं के कारण जिनकी मौत हुई, उनमें से कितनों को मुआवजा दिया गया और कितना दिया गया?” उन्होंने आगे पूछा, “जो गौशालाएं खोली गयीं हैं उनमें कुल कितने छुट्टा पशु हैं, गौशालाओं के काम का आंकलन कब किया गया और उसके क्या परिणाम निकले?

साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि अधिकतर गौशालाओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी?” सपा सुप्रीमो ने ये सवाल भी किया कि इस समस्या से निपटने के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों ने क्या किया। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए भी आज कहा कि चुनाव के बाद इस समस्या का 15 दिन में समाधान निकालने की जो बात की गयी थी वह वचन था या जुमला?”

यह भी पढ़ें- गोरखपुर की महारैली में अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, अस्पतालों में नहीं मिल रहा गरीबों को इलाज

गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान, भाजपा नेताओं ने सरकार बनने के 15 दिनों के भीतर, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान निकालने का वादा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उस चुनाव में इस समस्या का जिक्र किया था। अखिलेश ने अयोध्या से मीडिया की एक रिपोर्ट भी पोस्ट की जिसका शीर्षक है, ‘‘छुट्टा घूम रहे 2500 यमराज’’।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को यादकर बोले अखिलेश, सैफई में नेताजी के सम्मान में कराया जाएगा स्मारक का निर्माण