आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजनौर के नूरपुर में समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिना नाम लिए पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि, जब सीएम योगी को झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में झूठ बोलते हैं ताकि आम जनता को समझ न आए।
साथ ही उन्होंने किसानों की गन्ने की कीमत को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो आपको कौन रोकता है कि हमारे किसानों की गन्ने की कीमत ना बढ़ा दी जाए। अगर रिवेन्यू सरप्लस है तो गन्ने की कीमत बढ़ानी चाहिए।
यह भी पढ़ें- सामाजिक न्याय यात्रा को हरि झंडी दिखा अखिलेश ने कहा, यूपी में डबल इंजन की सरकार के बाद भी किसान, पिछड़े व दलित को नहीं मिला हक
सपा प्रमुख ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पहली बार आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी रेवेन्यू सरप्लस में आ गई है, बताओ हमारी नूरपुर के भाइयों बहनों कितने लोगों को समझ में आ गया होगा? मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस है पत्रकार साथियों बताओ कि जीरो टॉलरेंस क्या है?