सामाजिक न्याय यात्रा को हरि झंडी दिखा अखिलेश ने कहा, यूपी में डबल इंजन की सरकार के बाद भी किसान, पिछड़े व दलित को नहीं मिला हक

सामाजिक न्याय यात्रा
सामाजिक न्याय यात्रा को हरि झंडी दिखाते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को नौ दिवसीय सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किसान, मजदूर से लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार होने बाद भी किसान, मजदूर, पिछड़े व दलित को आज तक उनका हक नहीं मिला है।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है कि लोगों को धर्म के मुताबिक नहीं, बल्कि जैसे वह हैं वैसे ही उन्हें स्वीकार किया जाए। मिली जानकारी के अनुसार सपा की यह सामाजिक न्याय यात्रा नौ दिनों तक जारी रहेगी। यात्रा राज्य के कई जिलों से होकर गुजरेगी और इसका समापन 25 नवंबर को बिजनौर में होगा।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जातिगत जनगणना जैसे कई अहम मुद्दों पर जागरुकता फैलाना है। यात्रा के जरिए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों में लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, जनता के पैसों से भाजपा का प्रचार कर प्रदेश की छवि कर रहें धूमिल

सपा प्रमुख ने इस दौरान कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी राज्य के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित को अभी तक उनका हक नहीं मिला है। ऐसे में उनकी यह सामाजिक न्याय यात्रा अपने कई सवालों को लेकर जनता को जागरूक करने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार से सवाल, छुट्टा पशुओं की वजह से कितने लोगों की गयी जान, कितना दिया मुआवजा