आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस के लाख दावों के बाद भी सूबे की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार बेकाबू वाहन बेकसूरों को मौत के घाट उतार रहें हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पीजीआइ इलाके में रोडवेज बस ने एक्टिवा सवार मां और उसके दो बच्चों को कुचल दिया। इस घटना में मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि मासूम बेटे की मौत हो गई। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि चालक मौके से बस लेकर फरार गया। बताते चलें कि पिछले महीने भी कुछ इसी तरह पीजीआइ क्षेत्र में ही एक तेज रफ्तार कार ने भी स्कूटी से मां व बहन के साथ स्कूल से लौट रहे एक मासूम की जान ले ली थी। इस हादसे में भी मां व बहन गंभीर रूप से घायल हो हुई थीं, लेकिन इसके बाद पीजीआइ पुलिस वाहन चालकों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।
यह भी पढ़ें- PGI में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, स्कूल से घर लौट रहे मासूम की दर्दनाक मौत, मां-बच्ची घायल, ड्राइवर फरार
बताया जा रहा है कि पीजीआइ थाना क्षेत्र में साहू कॉलोनी निवासी सपना के पति हरीकरन सेना में हैं और इस समय जयपुर में नियुक्त हैं। सपना अपने दोनों बच्चों अभिमन्यु (11) व बेटी राखी (13) के साथ रहतीं हैं। रोज की तरह आज भी सपना के दोनों बच्चे जोकि एलपीएस साउथ सिटी ब्रांच में सातवीं व आठवीं क्लास में पढ़ते हैं स्कूल जा रही थी। तभी रायबरेली रोड पर सभाखेड़ा के पास रायबरेली की तरफ से आ रही रोडवेज की एक बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने मां समेत बच्चों को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर ने अभिमन्यु को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ASP के बेटे को XUV से टक्कर मारने के मामले में दोनों दोस्त समेत पुलिस ने पिता को भी भेजा जेल, शर्त लगाने में गई थी मासूम की जान
इस संबंध में डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीजीआइ थाना क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे सपना सिंह नाम की महिला अपने बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी सवार मां-बच्चों को टक्कर मार दी। इसके बाद चालाक बस लेकर फरार हो गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने मां-बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी का इलाज जारी है। अज्ञात बस की तलाश के लिए दो टीम लगाई गई हैं। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। इसके अलावा शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।