आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एलएलबी, पीएचडी जैसी डिग्री लेने के बाद भी शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात मृतक आश्रितों ने दूसरे विभागों की तरह आज योग्यता के अनुरूप पद की मांग की। टीईटी समेत दूसरी मांगें नहीं माने जाने पर सैकड़ों मृतक आश्रितों ने हजरतगंज मुख्यमंत्री कार्यालय (एनेक्सी भवन) के पास प्रदर्शन करने के साथ ही योगी जी न्याय करों के नारें लगाए।
वहीं प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची हजरतगंज व अन्य थानों की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ाकर पीटने के साथ ही 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। वहीं नौकरी की जगह लाठी मिलने पर प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त गुस्सा है।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे-
उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले मृतक आश्रितों और अभ्यर्थियों का कहना था कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मृतक आश्रित सुविधा के तहत नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक एवं परास्नातक की योग्यता रखते हैं, उन्हें पहले की तरह सेवारत प्रशिक्षण दिलाते हुए टीईटी में बैठने का अवसर देने के साथ ही टेस्ट पास कर लेने पर सहायक अध्यापक के पद पर सामायोजित किया जाए।
साथ ही मृतक आश्रित सुविधा के तहत नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो इंटर मीडिएट या फिर उससे अधिक की योग्यता रखते हैं, उन्हें कंप्यूटर ट्रेनिंग के बाद के बाद विद्यालय स्तर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर समायोजित किया जाए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद ने बताया कि हमारे विभाग में करीब 16 हजार मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी पर तैनात हैं जिनमें से 12 हजार से ज्यादा योग्यता ऐसी है कि उन्हें चतुर्थ श्रेणी की उससे उच्च पदों पर होना चाहिए। इसके अलावा बड़ी संख्या पर ऐसे भी लोग है जिन्हें 10-15 साल नौकरी करने के बाद भी प्रॉमोशन नहीं मिल रहा है।
वहीं सीओ हजरतगंज के अनुसार बवाल करने पर 29 प्रदर्शनकारियों को एनेक्सी के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ें गए प्रदर्शनकारियों के अलावा अराजकता फैलाने वाले संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- फिर मजबूत हुई शिक्षामित्रों की उम्मीद, अब हरीश साल्वे सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष