सर्दी-जुकाम में मिलेगा आराम, छाती में जमा कफ बाहर निकालता है देसी काढ़ा

सर्दी जुकाम से राहत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। सर्दियों में काफी लोग जुकाम-खांसी से परेशान रहते हैं। कफ सीने में जमा हो जाता है। जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार सीने में जकड़न की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। लंबे समय तक फेफड़ों में इन्फेक्शन होने पर निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। सीने में कफ ऐसे जकड़ जाता है कि रात में चैन की नींद लेना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपके सीने में भी बगलम जमा है तो ये देसी काढ़ा जरूर पिएं। आपको तीन से चार दिन में ही आराम मिल जाएगा।

काढ़ा बनाने की सामग्री

आपको इसके लिए एक इंच अदरक टुकड़ा चाहिए। करीब आठ से दस काली मिर्च, आठ से दस तुलसी के पत्ते, एक बड़ा तेज पत्ता, एक टुकड़ा कच्ची हल्दी, एक स्टिक दालचीनी, एक बड़ा टुकड़ा गुड़, एक गिलास पानी चाहिए।

काढ़ा बनाने की विधि

काढ़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी को उबलने के लिए रख दें।

अब इसमें तुलसी के पत्ते, तेज पत्ता, काली मिर्च, कच्ची हल्दी डाल दें।

पानी में दालचीनी, गुड़ और अदरक भी डाल दें और इसे उबलने  दें।

काढ़ा आपको करीब 20 मिनट के लिए उबालना है जब तक कि इसका रंग न बदल जाए।

पानी जब करीब आधा गिलास रह जाए तो इसे गिलास में छान लें और गरमा गर्म पी लें।

आपको तीन से चार दिन लगातार ये काढ़ा पीना है। इससे सर्दी जुकाम और कफ की समस्या दूर हो जाएगी, हालांकि अगर इससे भी आराम नहीं मिले तो अपने डॉक्‍टर से तुरंंत संपर्क करें।

वहीं काढ़ा बनाने में जो सामग्री इस्तेमाल की जाती है वो शरीर को गर्म रखने और कफ को पतला करने में मदद करती हैं। इसमें कच्ची हल्दी का उपयोग होता है। हल्दी में करक्यूमिन नाम का यौगिक पाया जाता है जो बलगम को ढ़ीला करता है। अदरक कफ को निकालने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बच्चों को बार-बार बुखार आना इन बीमारियों का संकेत, ऐसे करें उपचार

इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। काली मिर्च खाने से सर्दी और बलगम कम होता है। इससे फेफड़ों में जमा बलगम ढीला हो जाता है। वहीं तेज पत्ता भी गर्म होता है। ये सारी चीजें मिलकर बलगम को बाहर का रास्ता दिखाती हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में खांसी, बुखार व श्‍वांस रोगियों को करानी होगी कोरोना की जांच, गाइडलाइन जारी