आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ठंड व शीतलहर का कहर राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में जारी है। ऐसे में गुरुवार से लखनऊ में खुलने वाले स्कूलों को अभी बंद ही रखने का आदेश जारी किया गया है। डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार के आदेश के बाद कल अगामी कई दिनों तक स्कूल बंद ही रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बुधवार शाम आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी (शनिवार) तक अवकाश रहेगा। बताते चलें कि इसके पहले सभी स्कूल दस जनवरी यानि आज तक बंद थे और कल से खुलने वाले थे, लेकिन शीतलहर को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों के अवकाश की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है।
10 से तीन चलेगी क्लास, ड्रेस की छूट
वहीं आज डीएम ने कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों की कक्षा का समय अभी सुबह दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक ही रखने का भी आदेश दिया है। ये कक्षाएं जिन स्कूलों में चल रही है, उन्हें क्लास में ठंड से बचाव के लिए हीटर आदि का प्रबंध रखना होगा। इसके साथ ही बच्चों से ठंड से बचने के लिए स्कूल ड्रेस के अलावा कोई भी गर्म कपड़े पहनकर आ सकेंगे। उन्हें ऐसा करने से स्कूल प्रबंधन नहीं रोकेगा।