आरयू वेब टीम। दिल्ली जल बोर्ड कथित घोटाले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव वैभव, पूर्व जल बोर्ड के सदस्य शलभ कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। इसको जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हमें डराने-धमकाने की कोशिश है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहती हूं कि हम डरने वाले नहीं हैं।”
आप नेता आतिशी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है, एक रुपया की भी रिकवरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी का सारा केस आरोपितों को सरकारी गवाह बनाकर बनाया जा रहा है। आतिशी ने ईडी की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी ने फर्जी तरीके से बयान लिए हैं।
उन्होंने कहा कि ईडी के अफसर पूछताछ के दौरान विटनेस को भी मार रहे हैं। एक विटनेस को इतना मारा कि कान का पर्दा फट गया है। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक अन्य विटनेस के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि विटनेस की फैमिली को टार्गेट किया जा रहा है। उन्होंने डरा-धमका कर बयान लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली CM ने ED को भेजा जवाब, ‘AAP ने कहा, भाजपा का मकसद केजरीवाल की गिरफ्तारी
आतिशी ने जांच की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2020 के आदेश के तहत किसी भी जांच एजेंसी को इंटेरोगेशन सीसीटीवी कैमरा में करनी होती है। ये ईडी पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि हर आरोपित और विटनेस का अधिकार है कि उनको सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो मिले। एक आरोपित ने वीडियो मांगा तो उसे ऑडियो डिलीट करके दिया गया। आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिसमें सबूत है, उसे डिलीट क्यों किया गया?आम आदमी पार्टी के पास विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर है कि शराब नीति की जांच से जुड़े सभी पूछताछ के ऑडियो (सबूत) को डिलीट कर दिया गया है।