उत्तराखंड UCC बिल पर केशव मौर्य ने कहा, UP में भी सही समय पर आएगा यूसीसी  

केशव प्रसाद मौर्या

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में भी सही समय पर यूसीसी आएगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “भाजपा के वैचारिक मुद्दों में एक है यूसीसी सही समय पर यूपी में भी आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने में धारा 370 विदा किया। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण। उत्तराखंड में यूसीसी आ चुका है। एक_देश_एक_कानून”

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले उत्‍तराखंड सीएम ने विधानसभ विशेष सत्र में पेश किया समान नागरिक संहिता बिल

बता दें कि यूसीसी विधेयक के लिए बुलाये गए विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह विधेयक पेश किया। प्रदेश मंत्रिमंडल ने यूसीसी मसौदे को स्वीकार करते हुए उसे विधेयक के रूप में सदन के पटल पर रखे जाने की मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का अफसरों को निर्देश, मनरेगा के कामों पर रखें पैनी नजर, BDO अब कम से कम 20 कार्यों का करेंगे निरीक्षण