आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कैंट थाना क्षेत्र के लकड़ी मोहाल इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कबाड़ की दुकान में हुए धमाके की चपेट में आने से दुकान में मौजूद युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि स्थानीय लोग भी सहम गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कैंट के आजाद मोहाल निवासी लक्ष्मीकांत गुप्ता उर्फ पप्पू स्क्रैप के कारोबारी हैं और लकड़ी मोहाल में उनकी दुकान है। जिसमें हरदोई के बेनीगंज के हत्याहरण निवासी रामकृष्ण (34) दुकान में कर्मचारी थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर रामकृष्ण कबाड़ से चीजों की छंटनी कर रहे थे। अन्य कर्मचारी बाहर थे।
करीब तीन बजे अचानक तेज धमाका हुआ। अन्य कर्मचारी जब अंदर पहुंचे तो देखा कि रामकृष्ण खून से लथपथ पड़े हैं। शरीर झुलस गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस रामकृष्ण को अस्पताल ले गई जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर डीसीपी पूर्वी समेत दमकलकर्मी और फोरेंसिक टीम पहुंची। शव को मोर्चरी भेजकर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। हादसे के बाद लोगों चर्चा थी कि ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से धमाका हुआ पर जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- KGMU के अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर लगी आग, लाखों का सामान जला
वहीं एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने मीडिया को बताया कि सिलिंडर ब्लास्ट होने के सुबूत नहीं मिले हैं। आशंका है कि किसी कंटेनर आदि में रखे केमिकल के संपर्क में ज्वलनशील पदार्थ आने से ब्लास्ट हुआ। इसकी पुष्टि के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम दोबारा जांच करेगी। फिलहाल दुकान में किसी तरह का काम न करने की हिदायत दी गई है। जिससे क्राइम सीन से छेड़छाड़ न हो सके।