KGMU के अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर लगी आग, लाखों का सामान जला

केजीएयू के अपार्टमेंट
केजीएमयू के फ्लैट में लगी भीषण आग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) परिसर के आवासीय अपार्टमेंट में शनिवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें व धुंआ निकलते देख अपार्टमेंट के लोग आनन-फानन में बाहर निकले। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने आधा दर्जन वाहनों की सहायता से केजीएमयू प्रोफेसर के फ्लैट में लगी आग पर काबू पाया गया। आग से फ्लैट में रखी लाखों रुपए की गृहस्‍थी जलकर खाक हो गयी, हालांकि राहत की बात यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज क्षेत्र स्थित केजीएमयू फैकल्‍टी परिसर में आवासीय अपार्टमेंट है। जिसकी छठी मंजिल पर केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर मालती का फ्लैट है। शाम करीब साढ़े चार बजे फ्लैट की खिड़की से आग की लपटे व धुंआ निकलता देख। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।

यह भी पढ़ें- KGMU की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगने की चौक फायर कंट्रोम रूम को जानकारी दी गयी थी। जिसके बाद चौक व हजरतगंज फायर स्‍टेशन से छह फायर टेंडर व हाइड्रोलिक प्‍लेटफार्म के साथ फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे थे। जहां उनके नेतृत्‍व में आग बुझाने का काम शुरू करने के साथ ही अपार्टमेंट की खिड़कियों को तोड़कर अंदर भरे धुएं को निकाला गया।

यह भी पढ़ें- PGI के ऑपरेशन थियेटर में धमाके के साथ आग लगने से युवती व मासूम की दर्दनाक मौत

करीब दो घंटे की मशक्‍कत से आग पर काबू पाया जा सका। आग से फ्लैट में रखी आलमारी व फर्नीचर समेत पूरी गृहस्‍थी जलकर खाक हो गयी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्‍टतया आग लगने की वजह शार्टसर्किट लग  रही है, हालांकि पुलिस व फायर ब्रिगेड के अफसर घटना की वजह गहनता से जानने के लिए अन्‍य बिंदुओं पर भी जांच कर रहे हैं।