KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भिड़े डॉक्टर, जमकर चले लात-घूंसे, इलाज के लिए परेशान हुए मरीज

भिड़े डॉक्टर
(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में देर रात नशें में धुत जूनियर डॉक्‍टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके कारण घंटों तक मरीजों का इलाज बाधित रहा। बवाल साथी मरीज को आर्थोपेडिक वार्ड से बाहर निकालने को लेकर हुआ, आर्थो व मेडिसिन वार्ड के जूनियर डॉक्‍टरों के बीच बहस होने लगी जो मारपीट में बदल गई।

यह भी पढ़ें- KGMU, SGPGI और लोहिया से मरीजों की संख्‍या का दबाव कम करने को बनेगी कैथ लैब: स्वास्थ्य मंत्री

मारपीट की सूचना केजीएमयू प्रशासन को दी गई, जिसके बाद मौके पर सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, चीफ प्रॉक्‍टर डॉ. आरएएस कुशवाहा, चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार पहुंचे, जिसके बाद सभी जूनियर डॉक्‍टरों के साथ बंद कमरे में पूछताछ की गई। वहीं इस संबंध में सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि आर्थो व मेडिसिन वार्ड के जूनियर डॉक्‍टरों के बीच मारपीट हुई है। पूरे मामले में डीन स्‍टूडेंट वेल्‍फेयर की अध्‍यक्षता में चीफ प्रॉक्‍टर ने पांच सदस्‍यी जांच कमेटी बनाई है। जो मामले की जांच करेगी। वहीं इस दौरान सीएमएस ने तोड़फोड़ की बात से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत प्रदेश के आठ शहरों में डॉक्टरों, पैथोलॉजी व अस्पतालों पर आयकर विभाग का छापा

मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉमा सेंटर में बीती रात करीब रात ढाई बजे आर्थोपेडिक वार्ड में डॉक्‍टरों के साथी मरीज को कुछ रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने बाहर निकाल दिया। मरीज मेडिसिन वार्ड से आर्थो वार्ड में भेजा गया था, जिसे लेकर जूनियर डॉक्‍टरों के बीच कहासुनी होने लगी।

यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान में MBBS छात्रों ने संविदा कर्मियों को पीटा, की तोड़फोड़

बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई। तकरीबन दर्जन भर रेजीडेंट्स डॉक्‍टरों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और जमकर लात-घूंसे चले। बीच में गार्डों ने मामला सुलझाना चाहा तो जूनियर डॉक्‍टरों ने उनकी भी पिटाई कर दी, साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की गयी। जिसकी वजह से रविवार को भी लगभग एक घंटे तक इलाज ठप हो गया। मेडिसिन और आर्थो वार्ड में भर्ती लगभग 80 से ज्‍यादा मरीजों का इलाज करने वाला कोई नहीं रहा। वहीं हाल ये था कि ट्रॉमा सेंटर में खड़ी पुलिस भी तमाशबीन बनी रही।

यह भी पढ़ें- गिड़गिड़ाते रहे परिजन, बेतुकी जिद पर अड़ा रहा KGMU का डॉक्‍टर, घायल युवक की हुई मौत, लाश सड़क पर रखकर प्रदर्शन