आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के आज पहले दिन यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने कानपुर व प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के छह जिलों से 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में यूपी के सहायक शिक्षक व बिहार के रेलवे स्टेशन मास्टर के साथ ही पेपर लीक व सॉल्वर गैंग के सदस्यों के अलावा ठग और परीक्षार्थी भी शामिल हैं। इनमें कानपुर व प्रयागराज से छह-छह, बरेली से चार, हाथरस से तीन व गोरखपुर से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शुरूआती जांच में एसटीएफ के सामने आया है कि पेपर के बदले हाथरस में जहां 12 से 15 लाख तो वहीं बरेली जिले में दस लाख और प्रयागराज में आठ लाख रुपए में गैंग के सदस्यों ने परीक्षार्थियों से सौदा किया था। कई जगाहों पर ठगी व एडवांस में भी वसूली की गयी थी। एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित थाने के हवाले करने के बाद आगे की जांच में जुट गयी है।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलने पर आज दोपहर करीब दो बजे हाथरस जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित मधुगढी फाटक के पास से अलीगढ़ जनपद निवासी सुभाष चंद्र व संजय फौजी और हाथरस जनपद के मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास पुलिस भर्ती के 46 प्रवेश पत्र, दो बैंक चेक (खाली) समेत अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में हुई थी…
पूछताछ में सुभाष ने एसटीएफ को बताया कि वह साल 2010 से प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय कोजोड थाना मंडी धनीपुर जनपद अलीगढ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है और साल 2017-18 में बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ के कार्यालय में संबंद्ध रहकर भी नौकरी कर चुका है। इसी दौरान उसकी पहचान परीक्षाओं में धांधली कराने वाले गैंग के सदस्य राजेश निवासी बुलंदशहर से हुई और वह भी पैसे की लालच में इस काम में लिप्त हो गया।
इसके बाद उसने प्लानिंग कर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 60 अभ्यर्थियों से पेपर लीक के जरिए भर्ती कराने के नाम पर खुद व अपने एजेंट संजय और मनोज के माध्यम से 12 से 15 लाख रुपये लेना तय किया था। कुछ अभ्यर्थियों ने पैसा एडवांस भी दिया था, लेकिन वह पेपर लीक नहीं करा सके और पकड़ गए।
एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस पर आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत मुकदमा कराया गया है।
मौके से भाग निकला गैंग लीडर
वहीं एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सीओ विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज जिले के कैंट क्षेत्र से शाम करीब साढ़े पांच बजे पेपर लीक गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सदस्यों में प्रतापगढ़ निवासी आशीष कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, कबीर सरोज, आशीष कुमार सरोज व गुलशन शामिल हैं, जबकि प्रयागराज निवासी गैंग का सरगना मौके से भागने में सफल रहा, एसटीएफ उसकी तलाश कर रही। वहीं पकड़े गए सदस्यों के पास से एसटीएफ को करीब साढ़े लाख रुपए नकद के अलावा आठ एडमिट कार्ड, चेकबुक व पासबुक समेत अन्य कागजात मिले हैं।
पहले 50-75 हजार तो चयन के बाद आठ लाख
पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने एसटीएफ को बताया कि उनके सरगना संदीप ने प्रति अभ्यर्थी 50 से 75 हजार रुपए एडवांस लेकर पेपर की पुलिस भर्ती के प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिका देने की बात कही थी। चयन होने के बाद आठ लाख रुपये देना था। प्रश्न पत्र का प्रबंध सरगना को ही करना था, लेकिन पेपर लीक होने से पहले ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा एसटीएफ बरेली की टीम ने भमौरा थाना क्षेत्र से आज अलीगढ़ जनपद निवासी पंकज शर्मा, शिवम चौधरी व सतवीर सिंह के साथ ही बदायूं जिले के गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एसटीएफ को नौ ब्लूटूथ, छह प्रवेश पत्र व अन्य कूटरचित कागजात मिलें हैं।
ऑफलाइन परीक्षा ने बिगाड़ा खेल
गैंग लीडर पंकज शर्मा ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया उसकी योजना ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने की थी, इसीलिए इसने ऑनलाइन परीक्षा का पूरा सेट-अप तैयार किया था, लेकिन जब परीक्षा ऑफ लाइन हो गई तो वह पेपर आउट कराने व परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने लगा। शिवम व गौरव का काम अभ्यर्थियों से पैसे की बात करना था। इस एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 लाख की बात तय कर एक लाख एडवांस लिए थे। बरामद डिवाइस के बारे में बताया कि यह जूते में छिपाकर अंदर ले जाया जाता और सेंटर के बाहर से ब्लूटुथ के माध्यम से पेपर सॉल्व कराते, लेकिन जैमर लगा होने के चलते इसका उपयोग नहीं हो सकता था। इस बीच यह पेपर लीक कराने के लिए कोशिश में थे कि पकड़े गये।
पेपर पढ़ाने का लालच दे वसूली फिर फंसाने की धमकी
वहीं एसटीएफ लखनऊ की टीम ने कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरानगर तिराहे के पास से आज दोपहर करीब दो बजे कानपुर निवासी अजय कटियार, शिंटू कुमार, अनिल कटियार व नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एसटीएफ को 24 हजार नकद के अलावा एक माइक्रोफोन, चार एडमिट कार्ड, 14 शैक्षिणक प्रमाण पत्र छह बैंको के चेक समेत अन्य सामान मिला है।
यह भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहतीं हैं सनी लियोनी!, हॉट एक्ट्रेस का एडमिट कार्ड देख उड़े होश, जानें पूरा मामला
अजय कटियार ने एसटीएफ को बताया कि वह अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाने का लालच दे उनसे कैश, सादे चेक व मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लेता था। इसके गैंग के लोग कूटररचित मुहर आदि के माध्यम से बच्चों पर प्रभाव बनाकर धमकाकर उनसे धन उगाही का काम करते है। पेपर न पढ़वाने पर जब बच्चे इनसे अपने पैसे की मांग करते हैं तो वह उन्हें फंसाने की धमकी देकर भगा दिया जाता है। आज भी हम लोगों ने फर्जी पेपर पढ़ाने के नाम पर प्रथम पाली के दर्जनों अभ्यर्थियों से पैसा वसूला था। डिवायस के बारे में अजय ने बताया कि इसके माध्यम से वह परीक्षा में सॉल्वर बैठाने की योजना पर भी काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें- फर्जी शिक्षक को STF ने विद्यालय से दबोचा, 21 साल से कर रहा था नौकरी, इस वजह से गया पकड़ा
इसके अलावा गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने आज पहली पाली में गोरखपुर के बख्षीपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर के साथ मूल अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पकड़ा गया सॉल्वर बिहार के नेवादा निवासी अंजनी कुमार सिंह बिहार में सिंधियाघाट रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर भी तैनात है। इसके अलावा अभ्यर्थी दुर्गेश यादव गोरखपुर के ही चिलुवाताल का रहने वाला है।
अभ्यर्थी ही कर रहा था केंद्र में ड्यूटी
पूछताछ पर अंजनी कुमार ने बताया कि उसका साथी आकाश राव गेट पर बायोमैट्रीक कराने वाली कंपनी में फील्ड मैनेजर है। आकाश ने ही दुर्गेश को सिक्योरिटी एजेंसी का कार्ड बनाकर दिया था और परीक्षा केंद्र के गेट में इसकी ड्यूटी लगा दी थी। आज मेरे पहुंचने पर दुर्गेश ने अपना अंगूठा लगाकर मुझे अंदर जाने दिया। वह परीक्षा दे रहा था तभी पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में डेढ़ करोड़ की चरस के साथ STF ने महिला-पुरुष को किया गिरफ्तार, नेपाल में बैठा सरगना हर चक्कर के देता था सिर्फ 50 हजार
बताते चलें कि यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 केंद्रों पर आज लिखित परीक्षा आयोजित की गई। शनिवार सुबह 10 से 12 व दोपहर तीन से पांच बजे के बीच दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। इसी तरह रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एसटीए ने आज जहां इस मामले में 22 आरोपितों को दबोचा वहीं यूपी पुलिस ने भी आज शाम परीक्षा में गड़बड़ी करने में लगे 58 आरोपितों को गिरफ्तार करने की बात कही है, देर रात तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।