लोकसभा चुनाव में DMK को समर्थन देगी कमल हासन की MNM, पार्टी सुप्रीमो ने बताई वजह

मक्कल निधि मैयम

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां गठजोड़ में लगी हैं। इस बीच तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) 2024 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन को समर्थन देगी। खुद हासन ने शनिवार को यह ऐलान किया। इसके बदले एमएनएम को 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट दी जाएगी।

हासन आज दोपहर ही द्रमुक नेताओं से मिलने पहुंचे। जहां उदयनिधि स्टालिन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बातचीत के बाद हासन ने कहा कि उन्होंने डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को सिर्फ देश की भलाई के लिए चुना है न कि किसी पद के लालच में। हासन ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेगी। हालांकि, वे गठबंधन को अपना सारा समर्थन मुहैया कराएगी।

दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुसार, एमएनएम पार्टी तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीट और एकमात्र पुडुचेरी क्षेत्र में प्रचार अभियान संबंधी कार्य करेगी। एक दिन पहले ही तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल डीएमके ने चुनाव के मद्देनजर दो सहयोगियों दलों (विदुथलाई चिरुथिगल काची और मारुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के साथ सीट को लेकर समझौता किया था।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

स्टालिन की पार्टी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सीपीआईएम को दो-दो सीटें आवंटित कीं, साथ ही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कोंगु देसा मक्कल काची को एक-एक सीट आवंटित की है। तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस (एसपीए) ने राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से 38 सीटें जीतीं।

यह भी पढ़ें- कमल हासन का PM मोदी से सवाल, देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?