यूपी उपचुनाव में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से मुकेश सिंह चौहान होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

कांग्रेस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुकेश सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश की लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्‍मीदवार बनाने की मंजूरी दी है।

मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और लखनऊ नगर निगम के पार्षद हैं। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन’ के यूपी में सबसे बड़े घटक सपा ने कांग्रेस के हिस्से में छोड़ी है, जबकि बलरामपुर जिले की गैसड़ी, शाहजहांपुर की ददरौल और सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट अपने हिस्से में ली है।

यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री व BJP नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ के निधन के बाद रिक्त हुई है। भाजपा ने अभी यहां अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का PM मोदी से सवाल, कब तक कांग्रेस पर लगाते रहेंगे आरोप