आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अगले चरण के लिए तैयारियां जोरो शोरों से चल रहीं हैं। इस बीच लखनऊ लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सरवर मलिक ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वह बिना किसी लाव-लश्कर के दोपहर बारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। बसपा प्रत्याशी के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। नामांकन जुलूस निकालने के बजाय बसपा प्रत्याशी के समर्थक स्वास्थ्य भवन से पास इकट्ठा हुए। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर सरवर मलिक ने नामांकन भर दिया।
वहीं नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जुलूस निकालने से आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सभी ने देखा कि कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस के कारण पूरे शहर में जाम लगा रहा, जिससे आम जन मानस को समस्या हुई। इसे देखते हुए हमने बिना किसी जुलूस या रैली के नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- बसपा ने यूपी के लिए घोषित किए तीन प्रत्याशी, अमेठी में बदला उम्मीदवार
गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। भाजपा की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस सीट से लगातार दो बार के सांसद हैं। लखनऊ से तीसरी बार सांसद चुनकर राजनाथ सिंह नया रिकॉर्ड बनाने की राह पर है।
यह भी पढ़ें- बसपा को तगड़ा झटका, बरेली व आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी का नामांकन निरस्त