CISCE की 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स’ (सीआईएससीई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के सोमवार को घोषित नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। इस बार सीआइएससीई में 99.47 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता हासिल की, जबकि 98.19 फीसदी छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की।

वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो आईएससी 12वीं में 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह, शारिया खान पहले स्थान पर हैं। इन तीनों के परिणाम का प्रतिशत एक है। जबकि 12वीं में ही अनवी श्रीवास्तव और शौर्य वर्मा 99.50 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इन दोनो मेधावियों का भी परिणाम एक समान है। इसी तरह से आईसीएसई 10वीं में 99.80 प्रतिशत अंको के साथ चन्द्रांश राय पहले स्थान पर और 99.60 अंको के साथ काव्या विष्ट, भार्गवी सिंह, चिन्मय कृष्णा, इशांत अग्रवाल, मोहम्मद अयान दूसरे स्थान पर हैं। इन पांचों का एक समान परिणाम है।

सीआइएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव जोसेफ इमैनुअल ने मीडिया को बताया कि, ‘‘10वीं कक्षा में 99.31 प्रतिशत लड़के पास हुए जबकि 99.65 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की। इसी तरह, 12वीं कक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 97.53 रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा।’’

10वीं कक्षा में इंडोनेशिया, सिंगापुर और दुबई के स्कूलों ने विदेशों में सबसे अच्छा सौ फीसदी प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा में सिंगापुर और दुबई के स्कूलों ने विदेशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। आईसीएसई परीक्षा (10वीं कक्षा) 60 लिखित विषयों में करायी गयी थी जिनमें से 20 भारतीय भाषाओं, 13 विदेशी भाषाओं और एक शास्त्रीय भाषा में थी।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10th में 89.55% तो 12th का 82.60 प्रतिशत रहा परिणाम

आईसीएसई परीक्षाएं 21 फरवरी को शुरू हुईं और 28 मार्च को 18 दिन में खत्म हुईं। आईएससी परीक्षा (12वीं कक्षा) 47 लिखित विषयों में करायी गयी जिनमें से 12 भारतीय भाषाओं, चार विदेशी भाषाओं और दो शास्त्रीय भाषाओं में थी। आईएससी परीक्षाएं 12 फरवरी को शुरू हुई और चार अप्रैल को खत्म हुईं।

यह भी पढ़ें- UGC नेट की बदली डेट,16 जून के बजाय अब इस तारीख को होगा एग्जाम