आरयू वेब टीम। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। जिसके तहत आज पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन वाला भी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। प्रवक्ता ने कहा, दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। उन्होंने बताया, शोक के दिन पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश, इब्राहिम रईसी व विदेश मंत्री समेत नौ लोगों की मौत
बता दें कि ईरान के राष्ट्पति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पर्वतीय वन क्षेत्री में पहाड़ियों से टकराकर क्रैश हो गया, जिस वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ उस वक्त वहां घना कोहरा था। लगातार हो रहा बारिश और खराब मौसम की वजह से खोज एवं बचाव दल को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में काफी देर लग गई। सोमवार सुबह तक बचाव दल दुर्घटनास्थल तक पहुंच पाया, जहां जांच में सभी की मौत की पुष्टि हुई।
ईरान में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर ईरान में पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। उधर प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने रईसी के निधन पर देश में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।