आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम अपने तेवर बदलने वाला है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी के बीच राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ, गोरखपुर समेत आस-पास के इलाकों में छाई बदली और हवाओं के रुख में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में रविवार और सोमवार को बारिश के कारण पारा गिरेगा पर उमस बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी भाग से असम तक विस्तारित द्रोणी के कारण प्रदेश के उत्तरी भाग में आ रही नमी युक्त पुरवा हवाओं का प्रदेश के दक्षिणी भाग में अरब सागर से आने वाली दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के तापमान में प्रभावी गिरावट के परिणामस्वरूप लू की स्थिति में सुधार हुआ है।
ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा प्रदेश के मध्यवर्ती हिस्से में कानपुर के आसपास तक सीमित हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में आ रही नमी युक्त पुरवा और पछुआ हवाओं का समागम होने तथा इनकी मध्य क्षोभ मंडल में अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के साथ होने वाली प्रतिक्रिया के कारण आगामी तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में आंधी व मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की भी संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।
लखनऊ आइएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां दो जून से लेकर चार जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान राजधानी लखनऊ के अलावा सहारनपुर, गाजीपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली रामपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, गोरखपुर, इटावा, एटा, महामायानगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से झुलसा लखनऊ समेत पूरा प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट