आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी जारी होने के बाद तबादलों का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर तैनात रहे आइएएस अधिकारी धनंजय शुक्ला को राज्य कर (जीएसटी) आयोग में अपर आयुक्त बना दिया गया। मिलनसार अफसरों में शुमार धनंजय शुक्ला कई साल से यूपी में विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर बने हुए थे और लगभग सभी आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर उन्हीं की ओर से जारी किए जाते थे।
वहीं आइएएस अधिकारी विजय कुमार को नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव व कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्त्तमान में विजय कुमार खनन विभाग में तैनात थे। साथ ही स्टडी लीव पूरी कर अमेरिका से लौटे आइएएस अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी तरह आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को जीएसटी कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के नए गृह सचिव होंगे IAS दीपक कुमार, निर्वाचन आयोग ने लगाई मुहर
मालूम हो कि धनंजय शुक्ला को यूपी के प्रशासनिक महकमे में ताकतवर नौकरशाह के रूप में गिना जाता रहा है। वे सरकार के करीबी प्रशासनिक अधिकारियों का रुतबा रखते थे। नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव के तौर पर उनकी नियुक्ति थी। इस कारण सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी होने की भी चर्चा थी।