आरयू वेब टीम।
गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को अपना मत स्पष्ट करने को कहा है। इस संबंध में हार्दिक के ट्वीट ने कहा कि तीन नवंबर तक कांग्रेस यह साफ करे की वह पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी। यह स्पष्ट करे नहीं तो अमित शाह मामला सूरत में होगा।
हार्दिक ने यह अल्टीमेटम ऐसे समय में दिया है जब गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उनके व कांग्रेस के बीच समझौता होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इतना ही नहीं पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे के दौरान हार्दिक की उनसे गुप्त मुलाकात की बात मीडिया में आयी थी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के गुजरात में चुनाव लड़ने के ऑफर पर बोले हार्दिक, BJP के खिलाफ एक होना जरुरी
मालूम हो कि हार्दिक पटेल पहले भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि पाटीदारों को जो पार्टी आरक्षण देगी, उनको हम समर्थन दे सकते हैं। उन्होंने कुछ कदम खुद और कुछ कदम कांग्रेस द्वारा बढ़ाने की सार्वजनिक पेशकश पहले ही की है। पाटीदार गुजरात में प्रभावी जातीय मतदाता वर्ग है और ऐसा समझा जाता है कि उसके एक बड़े तबके का समर्थन हार्दिक को प्राप्त है।
वहीं पूर्व में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। समझा जाता है कि हार्दिक ने ट्वीट के माध्य से यह चेतावनी कांग्रेस को उसी संदर्भ में दी है। यह अल्टीमेटम हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीटर के माध्य से दी है।
यह भी पढ़ें- पार्टी में शामिल होने के लिए BJP ने ऑफर किए एक करोड़: नरेंद्र पटेल