आरयू वेब टीम।
गुजरात की राजनीति एक बार फिर उस समय गरमा गई जब देर रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। नरेंद्र पटेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, जिसमें से पहले मुझे दस लाख रुपये दिए जा चुके हैं।
मीडिया के सामने इस बात का खुलासा करते हुए नरेंद्र दस लाख रुपये की पहली किश्त अपने साथ लेकर आए थे। इस दौरान नरेन्द्र पटेल ने कहा, ये पैसा मुझे नहीं चाहिए। एक करोड़ क्या मुझे तो रिजर्व बैंक भी खरीद नहीं सकता। मैं पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के गुजरात में चुनाव लड़ने के ऑफर पर बोले हार्दिक, BJP के खिलाफ एक होना जरुरी
साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी के नेता वरुण पटेल हाल ही में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके साथ रेशमा पटेल भी बीजेपी में शामिल हुई हैं। ये दोनों पाटीदार आंदोलन से लंबे समय से जुड़े थे। वहीं नरेंद्र पटेल पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के करीबी हैं और वे मेहसाणा से आंदोलन समिति के संयोजक हैं।
वहीं इस पूरे मामले में अब बीजेपी के नेता इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं। इस संबंध में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए नेता वरुण पटेल ने कहा कि दस लाख नहीं 1 करोड़ रुपये लेकर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी। साथ ही कांग्रेज पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सभा में कोई पाटीदार जाने वाला नहीं है, जिससे राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस बौखला चुकी है।
यह भी पढ़ें- गुजरात दौरे से पहले राहुल का मोदी पर तंज आज होगी जुमलों की बारिश
इसके अलावा गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि कांग्रेस के कहने पर नरेंद्र पटेल ने यह ड्रामा किया है। पहले बीजेपी में आने की बात कही और फिर यू-टर्न ले लिया। उनका लगाया हुआ आरोप पूरी तरह झूठा है।