सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचेे मोदी, सोनिया, राहुल समेत तमाम दिग्‍गज, भावुक हुए PM तो रो पड़े सपा नेता

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर।

आरयू वेब टीम। पूर्व विदेश मंत्री व दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रात 9:35 बजे अचेतावस्था में उन्‍हेें एम्स लाया गया था। रात 10:50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

सुषमा स्‍वराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है, जिसके दर्शन के लिए तमाम दलों के नेता पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वह काफी भावुक दिखें।

वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सुषमा स्वराज के आवास पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी नजर आये, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। इधर, सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव भावुक हो गये। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यही नहीं बहुत कम जगहों पर जाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए भी पहुंची।

यह भी पढ़ें- पाक को सुषमा की दो टूक, आतंक और बातचीत साथ-साथ संभव नहीं

सुषमा स्‍वराज की निधन की खबर लगते ही देश और विदेश से राजनेताओं सहित आम लोग की भी उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं। वही आज सुबह से सुषमा के आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, एम्‍स में ली अंतिम सांस, कुछ घंटे पहले ही कही थी ये खास बात