भाजपा का तंज मुलायम ने अखिलेश को समझाया यूपी की फसल बंजर कर गुजरात जाना बेवकूफी

डॉ. मनोज मिश्र
डॉ. मनोज मिश्र। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुजरात में सपा के पांचों विधानसभा सीट हारने वाले मुलायम सिंह के बयान के बाद अब भाजपा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि अब जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि सपा गुजरात में पांचों सीटें हारेगी तो ऐसे में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गुजरात कवायद पर चुनाव नतीजे से पहले ही परिणाम घोषित हो गया है।

यह भी पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम

मनोज मिश्र कटाक्ष करते हुए बयान दिया कि मुलायम सिंह यादव ने गुजरात चुनावी नतीजे आने से पहले ही अखिलेश यादव के रोपित पौधे बेजान बताकर उखाड़ दिया। साथ ही एक पिता ने अपने नाकाबिल पुत्र को यह समझा दिया कि उत्तर प्रदेश में सपा की फसल बंजर कर गुजरात में पौधे लगाने के लिए जाना बेवकूफी है।

यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे अखिलेश ने कहा यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री ने खूब बेचा था ‘गुजरात मॉडल’

प्रदेश प्रवक्‍ता ने बीते यूपी विधानसभा चुनाव की पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी मुख्‍यालय पर कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की दोस्ती के तराने उत्तर प्रदेश की फिजा में खूब गूंजे थे। चुनाव परिणाम घोषित होते ही दोनों युवराजों की दोस्ती को ऐसा पलीता लगा कि गुजरात में गए अखिलेश को राहुल गांधी ने प्रचार में साथ रखने के काबिल भी नहीं समझा। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल को गुजरात में नए यार क्या मिले कि पुरानी यारी ही भूल गए। आनन-फानन में पांच प्रत्याशी घोषित करके गुजरात पर्यटन का आनन्द उठाकर अखिलेश यादव घर लौट आए है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी की सुनामी पर मुख्‍यालय में जश्‍न, वीडियो में देखिए योगी का अंदाज