आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर लड़ाई लड़ रही सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन दिनों से गुजरात में रहकर भाजपा सरकारों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोल रहें हैं। अखिलेश ने राजकोट, द्वारिका, जामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में ‘गुजरात मॉडल’ को तो खूब बेचा पर हकीकत यह है कि विकास के जितने कार्य उत्तर प्रदेश में हुए उतने दो दशक में भी गुजरात में शुरू नही हुए हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में सपा का काम बोल रहा था तो प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को बहकाने के लिए श्मशान-कब्रिस्तान का राग छेड़ दिया। ईद-दिवाली की बिजली को झूठा मुद्दा बनाया गया, जबकि उत्तर प्रदेश में बराबर बिजली आपूर्ति हो रही थी। अब द्वारिका आने पर पता चला कि द्वारिकाधीश के मंदिर में ही तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। जबकि जनता जानती है कि सपा ने अपने समय में मथुरा, काशी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर सहित सभी धार्मिक स्थलों और महानगरों में 24 घण्टा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की थी, लेकिन अब प्रदेश में योगी सरकार में 10 घण्टा भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है।
महात्मा गांधी और सरदार पटेल के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है सपा
जाम जोधपुर, लालपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात से उनका पांच हजार साल पुराना रिश्ता है। हम ब्रज भूमि से यहां द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने आये हैं। अब यहां भी सपा का पौधा रोप दिया है। उन्होने कहा कि गुजरात के लोग भले और उद्यमी हैं। गुजरात की धरती के लाल महात्मा गांधी और सरदार पटेल की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका थी। सपा उनके रास्ते पर चलने वाली पार्टी है जिसकी प्राथमिकता में गांव, किसान और गरीब हैं।
भाजपा कर रही झूठा प्रचार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा गुजरात में चुनाव जीतने के लिए अब उत्तर प्रदेश के नगरीय चुनाव परिणामों में जीत का झूठा प्रचार कर रही है, जबकि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा को ज्यादा स्थानों पर करारी हार मिली है। बैलट पेपर से हुए चुनावो में बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई हैं।
यह भी पढ़ें- खजांची को मिला बर्थ-डे गिफ्ट अब उसके गांव को गोद लेंगे अखिलेश यादव
अपने विकाय कार्यों की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में तीन सौ किलोमीटर लंबा आगरा-एक्सप्रेस वे समाजवादी सरकार ने दो साल के अंदर बनाया है। जिसपर लड़ाकू विमान भी उतारे जा चुके हैं, जबकि इस तरह का एक्सप्रेस वे पूरे गुजरात में नही हैं। भाजपा ने जो भी चुनावी वादे किए थे वे भी पूरे नही हुए। प्रधानमंत्री खुद काशी और गंगा को स्वच्छ-निर्मल बनाने का दावा किया था, वहां भी कुछ नहीं हुआ।
बताते चलें कि गुजरात में समाजवादी पार्टी के जेठाभाई धोरावी (राजकोट) से, महेंद्र शंकर यादव पारडी (बलसार) से, मोहन रावडिया जामजोधपुर (जामनगर) तथा शैलेंद्र भाई जोशी मंडवी (कच्छ) विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है। इनके सहयोग में किरनमयनंदा एवं धर्मेंद्र यादव सांसद, सहित सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर, अतुल प्रधान, रामवृक्ष सिंह यादव, संग्राम सिंह यादव, राजपाल कश्यप, विकास यादव, उदयवीर सिंह, नफीस अहमद, दिलीप यादव, राजेश यादव राजू, अरविंद प्रताप यादव, राकेश कुमार देव विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा नफरत फैलाने और झाड़ू लगाने के अलावा कुछ नहीं करती भाजपा